उत्तर प्रदेश -पुलिसकर्मियों को हॉटस्पॉट में PPE किट पहनना अनिवार्य

उत्तर प्रदेश -पुलिसकर्मियों को हॉटस्पॉट में PPE किट पहनना अनिवार्य
लखनऊ संवाददाता
उत्तर प्रदेश में अब तक 64 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें दो की मृत्यु हो गई है। रेड जोन के हॉट स्पॉट में मुस्तैद पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कानपुर में तैनात महिला आरक्षी हालांकि एक माह से मेडिकल अवकाश पर थीं। बताया गया कि महिला पुलिसकर्मी ने दो मई को बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल में एक परिवारीजन से उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ और उनकी पांच मई को मृत्यु हो गई। आगरा में एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात सिपाही की एक मई को बीमारी से मृत्यु हुई थी और इसके दो-तीन बाद आई टेस्ट रिपोर्ट से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थे। 62 अन्य पुलिसकर्मी कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं। इनमें कानपुर में सबसे अधिक 24 व फीरोजाबाद में 17 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं।डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि रेड जोन के हॉट स्पॉट में मुस्तैद पुलिसकर्मी पीपीई किट जरूर पहनेंगे। उन्होंने सभी एसएसपी व एसपी को जवानों के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी करने व पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com