अब मोबाइल एप के माध्यम पहुंचेंगे  मीठे आम पके घर तक


अब मोबाइल एप के माध्यम पहुंचेंगे  मीठे आम पके घर तक
लखनऊ संवाददाता 
अब आप डाल का आम ऑनलाइन सीधे एप के माध्यम से आम अपने घर मंगा सकते हैं। केंद्रीय उपोष्ण एवं बागवानी संस्थान के निदेशक डॉ.शैलेंद्र राजन ने शनिवार को मैंगो बाबा एप लांच कर शुरुआत की। कोई भी गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर आम सीधे बाग से अपने घर मंगा सकता है। डॉ.राजन से बताया कि इससे न केवल बागवानों को बिचौलियों से राहत मिलेगी बल्कि ग्राहकों को भी कार्बाइड मुक्त डाल का आम कम दाम पर मिलेगा।यह एप न केवल स्वादिष्ट एवं उत्तम क्वालिटी के आम बल्कि संस्थान के उद्यमियों द्वारा बनाए गए आम के मूल्य संबंधित प्रोडक्ट्स को भी उपलब्ध कराने में सहायक होगा। आम के विभिन्न किस्मों की आइसक्रीम सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए इसका उपयोग हो सकेगा। आम की लुप्त होती प्रजातियों को बचाने में भी यह कारगर होगा। युवा उद्यमियों द्वारा इस एप का प्रयोग किसानों से आम बाग से लेकर संस्थान की स्वचालित पैकेङ्क्षजग लाइन में परिष्कृत कर शहर के विभिन्न भागों में पहुंचा कर उद्यमिता विकास हेतु किया जाएगा। आम की सप्लाई चैन से जुड़े लोग विभिन्न स्थानों पर ऑफलाइन बिक्री भी कर सकेंगे। एप से किसानों को मंडी जाने से भी निजात मिल जाएगी। बाग से ही उनका आम बिक जाएगा। संस्थान किसान एवं उद्यमियों के साथ मिलकर इस पर कार्य करने की योजना बना रहा है। मैंगो बाबा एप किसानों को मंडी तक जाने की जहमत से बचा सकता है साथ ही साथ ग्राहकों को भी उनके दरवाजे पर अच्छी क्वालिटी के आम उपलब्ध कराएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com