दूसरे प्रदेशों से श्रमिकों के लिए एक हजार से अधिक सस्ते मकान बनेंगे


लखनऊ संवाददाता 
कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी श्रमिकों के लिए शहरी इलाके से सटी नगर निगम सीमा में एक हजार से अधिक सस्ते मकान बनेंगे। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इसके लिए सदर, सरोजनीनगर व मोहनलालगंज तहसील की शहरी सीमा से सटी जमीन के साथ ही एलडीए से जुड़ी नजूल की दस हेक्टेयर जमीन को भवन निर्माण के लिए चिह्नित कर इसकी रिपोर्ट भी डीएम को भेज दी है।प्रभारी व एडीएम प्रशासन अमर पाल सिंह ने बताया कि सर्वे के बाद नगर निगम इलाके में चिह्नित जमीन की रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। शासन दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी श्रमिकों के लिए एफोर्डबल हाउस बनवाने के लिए नगर निगम व एलडीए को बतौर निर्माणदायी संस्था देकर निर्माण कराएगा। योजना के पहले दौर मे एक हजार मकानों का निर्माण प्रस्तावित है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com