जानिये आज होने वाले सूर्य ग्रहण के प्रभाव 


जानिये आज होने  वाले ग्रहण के प्रभाव 
पंडित रामेन्द्र मिश्रा
भारतीय ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण एक अशुभ घटना है जो कि आज  सुबह 10 बजकर 15 मिनट में शुरू हो रहा है और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। जबकि ग्रहण का सूतक 20 जून की रात्रि 10 बजकर 15 मिनट से लग चुका है। सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आपको ग्रहण समाप्त होने के बाद कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। 
हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जिनसे ग्रहण के समय होने वाले कुप्रभाव से आप बच सकते है 



ग्रहण के दौरान महामृत्युंजय मंत्र या भगवान शिव के नाम का जाप करें अथवा ग्रहण के प्रभावों से बचने के लिए सूर्य ग्रह के बीज मंत्र का जप करना चाहिए। इससे आपके ऊपर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा। सूर्य ग्रह के बीज मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। सूर्य ग्रह का बीज मंत्र - ॐ घृणि: सूर्याय नम:।
ग्रहण समाप्ति के तुरंत बाद गंगा जल से स्नान करना चाहिए। 
ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें। 
ग्रहण खत्म होने पर पूजा-पाठ करें। घर के मंदिर में दीप जलाकर ईश्वर का ध्यान लगाएं। 
आसपास मंदिर है तो वहां जाकर भी पूजा करें और गरीब लोगों को दान-दक्षिणा दें।
ग्रहण खत्म होने के बाद अमावस्या तिथि के दौरान ब्राह्मण भोजन करवा सकते हैं। संभव ना हो तो किसी मंदिर में आटा, घी, दक्षिणा, कपड़े या अन्य जरूरी चीजें दान कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com