केजीएमयू में अब 55 साल से अधिक उम्र वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना वार्ड में नहीं लगाई जाएगी।


केजीएमयू में अब 55 साल से अधिक उम्र वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना वार्ड में नहीं लगाई जाएगी।
लखनऊ संवाददाता
केजीएमयू में अब 55 साल से अधिक उम्र वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना वार्ड में नहीं लगाई जाएगी। यह रणनीति केजीएमयू प्रशासन ने बनाई है। इसी तरह वार्ड में ड्यूटी करने वालों को हाई रिस्क और लो रिस्क एक्सपोजर की श्रेणी में रखकर आगे की ड्यूटी कराई जाएगी। केजीएमयू में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के बीच ड्यूटी को लेकर काफी उहापोह की स्थिति रही है। पहले तय किया गया था कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी, लेकिन बाद में इसे 55 वर्ष तक रखा गया। इसकी स्पष्ट गाइडलाइन नहीं होने पर मामला कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया। कार्यपरिषद ने 55 वर्ष तक के लोगों की ड्यूटी लगाने पर सहमति दे दी है। इसी तरह कोरोना मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर एवं कर्मचारियों को हाई रिस्क और लो रिस्क की श्रेणी में बांटा गया है। आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर और गंभीर रोगियों का इलाज करने वाले हाई रिस्क श्रेणी में आएंगे। इन्हें 14 दिन की ड्यूटी के बाद 14 दिन होम क्वारंटीन की सुविधा मिलेगी। नो रिस्क वालों को 14 दिन की एक्टिव ड्यूटी के बाद 2 दिन होम क्वारंटीन की सुविधा दी जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com