लखनऊ -बेवजह बाहर निकलने वालों पर  होगी  कार्यवाही 

लखनऊ -बेवजह बाहर निकलने वालों पर  होगी  कार्यवाही 
लखनऊ संवाददाता 
तमाम इलाकों में पैर पसार रहा कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में और सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। शहर के कई कंटेनमेंट जोन का दौरा कर अफसरों को बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा प्रोटोकॉल को लेकर किसी से लापरवाही ना हो और जो भी शख्स बिना वजह बाहर मिले उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए। जिलाधिकारी आज दोपहर फूलबाग पहुंचे। यहां विगत दिनों सैम्पलिंग करने पर 05 कोविड पॉजिटिव केस पाए गये थे। इस कंटेनमेंट जोन में लगभग 70 परिवार निवास कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उक्त प्रभावित परिवारों को राशन, सब्जी, दवाईयां, दूध, फल आदि की डोर-स्टेप डिलीवरी कराए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी, आपूॢत को दिए हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ऐशबाग एलडीए कॉलोनी पहुंचे। यहा रंजना हॉस्पिटल के आस-पास का क्षेत्र सील किया गया है। पिछले दिनों इस क्षेत्र में 06 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गये थे। लगभग 67 घर सील्ड क्षेत्र में आते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com