पूरे होंगे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य ,लखनऊ को ट्रैफिक जाम से जल्दी मिलेगी निजात

 पूरे होंगे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य ,लखनऊ को ट्रैफिक जाम से जल्दी मिलेगी निजात
लखनऊ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सेतु निगम के अधिकारियों को पुलों, फ्लाईओवर, रेल उपरिगामी सेतु (आरओबी) और लघु सेतुओं के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने राजधानी लखनऊ में बनाये जा रहे फ्लाईओवरों/पुलों/आरओबी को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिया है ताकि लोगों को सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात मिले और वाहनों का आवागमन सुचारु हो सके।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन पुलों, आरओबी और फ्लाईओवरों का निर्माण कराया जा रहा है। लखनऊ मे तीन कार्य पूर्व में पूरे किए जा चुके हैं और वर्तमान में 10 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लखनऊ में हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी मोड़ तक दो लेन के उपरिगामी सेतु का निर्माण 40.42 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com