शोधार्थियों के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन कोर्स

शोधार्थियों के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन कोर्स
लखनऊ डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पीएचडी छात्रों के लिए रिसर्च मैथडॉलाजी कोर्स की शुरुआत की है। शनिवार को कुलपति की प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में ऑनलाइन रिसर्च मैथडॉलाजी कोर्स का पहला बैच सम्पन्न हुआ। डीन पीजी प्रो एमके दत्ता ने बताया कि ऑनलाइन मैथडॉलाजी कोर्स के पहले बैच में 39 छात्रों ने हिस्सा लिया। रिसर्च वर्क को लेकर तकनीकी संस्थानों के छात्रों को काफी परेशानी होती है। शोधार्थियों की मदद के लिए दस दिवसीय ऑनलाइन रिसर्च मैथडॉलाजी का कोर्स शुरू किया गया था। इस दस दिवसीय ऑनलाइन कोर्स में शोध प्रविधि  की पूरी जानकारी शोधार्थियों को दी गई। ऑनलाइन कोर्स में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों  के शिक्षकों ने शोधार्थियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शोध कार्योँ से जुड़ी जानकारियां दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com