उत्तर प्रदेश -सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग को सख्ती से बढ़ावा देने के निर्देश 


DEMO PIC


उत्तर प्रदेश -सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग को सख्ती से बढ़ावा देने के निर्देश 
लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किये है इस कार्य में आम लोगों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हें इस वायरस से बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिए जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जाए। साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस के वाहनों से व्यस्त चौराहों व बाजारों में पेट्रोलिंग कर सोशल डिस्टेसिंग तथा मास्क के प्रयोग का अनुपालन कड़ाई से करने को कहा है।मुख्य सचिव ने रविवार को लोकभवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने जागरूकता कार्यों में स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यापार मंडलों का सहयोग लेने तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को कहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि मेरठ मंडल में जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक विशेष कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की जानी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com