यूपी कोरोना अपडेट -24 घंटे में सामने आए 2274 नए केस

demo pic

लखनऊ - बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2274 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 2032 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में 23 नवंबर को कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 1.6 रही है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया प्रदेश में एक दिन में कुल 1,60,232 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,82,92,131 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2274 नए मामले आए हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2032 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूर्ण डिस्चार्ज हुए है।प्रदेश में 23,928 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 10,971 लोग हैं।उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2327 लोग इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 और एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 4,99,507 लोग कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रिकवरी रेट 94.06 प्रतिशत हो गया है।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,62,595 क्षेत्रों में 4,63,427 टीम दिवस के माध्यम से 2,92,91,538 घरों के 14,33,18,033 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर तक प्रदेंश में पॉजिटिव रेट 1.6 है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 552 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 2,22,051 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है। 

देखे पूरी  लिस्ट 




Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com