राजकीय पालीटेक्निक कालेज बिन्दकी में 184 छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए टेबलेट




फतेहपुर/बिन्दकी : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्रों को तकनीकी ज्ञान  देने के उद्देश्य से आज राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज बिन्दकी में 184 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया । 
राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज बिन्दकी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ध्रुव नारायण की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख खजुहा श्रीमती सुनीता उत्तम व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता वर्मा के कर कमलो द्वारा तकनीकी छात्र राधा रमण बाजपेई, मानव कुमार, आलोक कुमार,प्रिंस मिश्रा,सौरभ पाल,आकांक्षा सिंह,प्रिया पटेल, मनीष सिंह,प्रियांशी पाण्डेय, श्रेयस सिन्हा सहित 184 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया । टेबलेट पाने वाले छात्रों में 72 मैकेनिकल, 76 इलेक्ट्रिकल व 36 पेंट के शामिल हैं ।

समारोह में आलोक श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल,डा. राहुल लेक्चरर केमिकल, डॉ० रुपाली लेक्चरर कम्युनिकेशन इंग्लिश,देवेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यवाहक विभागाध्यक्ष पेंट, सुजीत मौर्य विभागाध्यक्ष मैकेनिकल,सोम नाथ मंडल, माधवी कुशवाहा सहित कालेज के सभी लेक्चरर व स्टाफ मौजूद रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com