सड़क पे जाम लगा तो रोडवेज बस चालकों को देना होगा दो हजार का जुर्माना

 

सड़क पर जाम लगाकर  सवारी बैठाने और उतारने पर कटेगा चालान



धरा साक्षी न्यूज़ ब्यूरो :-सड़क पर बस रोककर सवारी चढ़ाना और बैठाना रोड बस चालकों को महंगा पड़ेगा। बसों से अगर जाम लगा तो इसके जिम्मेदार बस ड्राइवर होंगे। बस चालकों की इस मनमानी पर दो हजार रुपये जुर्माना लगेगा। यह जुर्माना बस चालकों के वेतन से हर महीने के सात तारीख को काटकर मुख्यालय को रिपोर्ट करना होगा।यह आदेश परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने प्रदेश भर के सभी रोडवेज अफसरों को दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रदेश भर में लागू होगा। जारी आदेश में रोडवेज बसें अपनी क्षमता के अनुसार बस अड्डे पर ठहराव करेंगी। इस दशा में बसें सड़क पर पार्किंग करती हैं तो इस स्थिति में चालक के ऊपर प्रथम अवसर पर ही दो हजार रुपये का दंड अधिरोपित किया जाएगा। प्रतिबंधित रूट से बसें ले जाना और बिना स्टापेज बसों के ठहराव पर अभी 200 रुपये का चालान बस चालकों की मनमानी पर काटे जा रहे हैं।क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर दस गुना जुर्माने की धनराशि बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है। इससे बस ड्राइवरों की मनमानी पर काफी हद तक लगाम लगेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com