रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्री 22 जून को नई दिल्ली में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे

 

नई दिल्ली (पीआईबी) रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह 22 जून, 2022 को नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री श्री रिचर्ड मार्लेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, दोनों मंत्री दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की नयी पहलों पर विचार-विमर्श करेंगे। वे आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

श्री रिचर्ड मार्लेस अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के पहले चरण में 20 जून, 2022 को गोवा पहुंचे। गोवा में अपने प्रवास के दौरान उन्होंने आज गोवा शिपयार्ड लिमिटेड का दौरा किया और वे बाद में आईएनएस हंसा को भी देखने जायेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया जून 2020 से एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के सहभागी हैं और रक्षा क्षेत्र इस साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ है। यह साझेदारी मुक्त, खुले, समावेशी और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण पर आधारित है। पूरे क्षेत्र की शांति और समृद्धि से दोनों लोकतंत्रों के आपसी हित जुड़े हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com