वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर बीपीसीएल ने किया रक्तदान अभियान का आयोजन

मुंबई/पुणे, 14 जून 2022- भारत में पेट्रोलियम क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने आज सह्याद्री सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सहयोग से अपने पुणे कार्यालय में रक्तदान अभियान का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर किया गया।

इस पहल का उद्देश्य समाज की बेहतरी और अपने समुदायों की भलाई को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना था। इस पहल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, डीलरों, वितरकों और चैनल भागीदारों ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। डॉक्टरों की निगरानी में चार बिस्तरों और उपकरणों के साथ, कार्यक्रम के माध्यम से कुल ५२ यूनिट रक्त एकत्र किया गया। अस्पताल की ओर से हर डोनर को सर्टिफिकेट भी दिया गया।

कंपनी की इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कर्मचारियों में से एक श्री तन्मय जायसवाल, स्टेट हेड (आई एंड सी) महाराष्ट्र और पुणे, बीपीसीएल ने कहा, ‘‘बीपीसीएल के दृष्टिकोण के अनुरूप, मैं लगभग 30 वर्षों से रक्तदान कर रहा हूं। मुझे ऐसी पहल का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस होता है जो समाज के लिए कुछ कर गुजरने और इससे जुड़ी जिम्मेदारी की भावना पैदा करती है। मेरे लिए यह रक्तदान का 39वां अवसर है और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों का जीवन बेहतर हो सके।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने सिर्फ एक बार रक्तदान करने के मकसद के साथ इस पहल का हिस्सा बनना मंजूर किया था, लेकिन बहुत जल्द ही यह गहराई से आत्मसात हो गया और मेरे जीवन का हिस्सा बन गया। यह सब मेरे, स्वयं और स्वयं से परे कुछ करने की आंतरिक इच्छा के कारण हुआ। आज मुझे लगता है कि यह समाज के प्रति हमाा एक छोटा सा योगदान है, जो हमें बहुत कुछ देता है। चूँकि रक्तदान सबसे बड़ा दान माना जाता है, जिसमें आप अपना कुछ दान करते हैं, इसलिए हम सभी को उदारतापूर्वक रक्तदान करना चाहिए।’’

कंपनी हर साल इस तरह के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाती है। बीपीसीएल देश भर में ऐसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर स्थापित करने में लगातार अग्रणी रहा है।




 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com