पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. वाई. डी. सिंह




_नवनीत मिश्र_
संत कबीर नगर। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद में प्रबुद्ध जनों की एक सभा में पूर्व एमएलसी, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं बालरोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डा० वाई.डी.सिंह की पुण्यतिथि पर उनके आदर्शों, व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए  श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
       वक्ताओं ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि ख्यातिलब्ध  बाल रोग विशेषज्ञ स्व० डा० वाई.डी. सिंह ने विचार दिया था कि डिब्बा बन्द दूध का बहिष्कार करें, बच्चे के लिए केवल मां के दूध का ही प्रयोग करें। मां का दूध कम होने पर गाय के दूध का प्रयोग करें।डिब्बे का दूध बच्चे के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है। इसके लिए तमाम बड़ी-बड़ी कंपनिया डॉक्टर साहब के पीछे पड़ी थीं कि डॉक्टर साहब अपने बयान को वापस ले लें। परंतु डॉक्टर साहब ने तमाम दबाव के बावजूद भी अपने बयान को वापस नहीं लिया और इस बात पर अडिग होकर आजीवन समाज को बचाने का प्रयास किया।
       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह, प्रत्याशी गोरखपुर -फैज़ाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र ने कहा कि इंसेफलाइटिस जैसी घातक बीमारी से पूर्वांचल के लोगो को पूरी निष्ठा से बचाने का कार्य किया।
       श्री सिंह ने कहा कि जब वे स्नातक विधान परिषद के रूप में चुने गए तो सदन के भीतर भी तमाम जनहित के मुद्दों को उठाने का काम किया।
        सभा में सभी ने सिद्धांतो एवं विचारों को आत्मसात् करते हुए उन्हें नमन किया और साथ ही साथ निर्णय लिया कि दिग्विजयनाथ महाविद्यालय की पूर्व अध्यक्षा एवं उनकी पत्नी डा० श्रीमती गीता सिंह और उनके पुत्र को जब भी हम लोगों की आवश्यकता होगी हम सभी उनके साथ मजबूती से खड़ा मिलेंगे।
         श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से रामकुमार सिंह, प्रधानाचार्य, हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद, हरिबक्स सिंह,जिलाध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ, अवध नारायन मिश्र जिलामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, अभिषेक सिंह, द्विजेंद्र बहादुर सिंह, उदयभान यादव, योगेंद्र सिंह, राधेश्याम यादव, रविप्रकाश सिंह, ब्रमदेव सिंह, मनोज मिश्र, लालमन प्रसाद, बिनोद गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौबे, बृजेश सिंह, नवल तिवारी सहित सैंकड़ों गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com