आज का इतिहास 11 जुलाई

 



सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल 1889 में बना।
विल्फ्रीड लारियर ने 1896 में कनाडा के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
मंगोलिया ने 1921 में चीन से आजादी पायी।
हॉलीवुड बाउल की शुरुआत 1922 में हुई।
ब्रेडमैन ने 1930 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए।
येरूशलम में 1948 को पहला हवाई हमला हुआ।
पेरिस के निकट ब्राजील को 1973 में बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 122 मारे गए।
मार्टिन लूथर किंग जूनियर को 1977 में मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया।
अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब 1979 में धरती पर गिरी। यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी थी। इसके गिरने से पहले पूरी दुनिया में कयास लगाए जा रहे थे कि यह धरती पर कहां गिरेगी और कितना नुकसान होगा।
दुनिया की आबादी ने 1987 में पांच अरब का आंकड़ा पर कर लिया। संयुक्त राष्ट्र ने 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था।
भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता सी. शंकरन नायर का जन्म 1857 में हुआ था।
भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह का जन्म 1902 में हुआ था।
कोलकाता आयी पहली विदेशी महिला बेगम रेजाबीबेह सूकिएस का निधन 1630 में हुआ था।
मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य आगा खां का निधन 1957 में हुआ था।
विश्व जनसंख्या दिवस

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com