प्रदेश के 20 डिफाल्टर नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों पर एक्शन ,2022-23 में प्रवेश पर रोक

 


लखनऊ:-यूपी के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग और पैरा मेडिकल की पढ़ाई के लिए मानक विहीन 20 नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाफ एक्शन लिया है। सख्त कार्रवाई करते हुए कम शिक्षकों वाले इन नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों में सत्र 2022-23 के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षा की गुणवत्ता के पड़ताल के लिए तकनीकी का इस्तेमाल किया गया। टेलीफोनिक सत्यापन में पहले दौर की जांच में 161 नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों में डिप्लोमा स्तर पर में टीचर स्टूडेंट रेश्यो 50 फीसदी से कम मिला। UPSMF यानी यूपी राज्य चिकित्सा संकाय की ओर से इन प्रशिक्षण केंद्रों को नोटिस भेजे गए। इसके बाद 32 ऐसे केंद्रों की पहचान की गई, जिन्होंने यूपीएसएमएफ के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था और अनिवार्य बायोमेट्रिक उपस्थिति भेजना भी शुरू नहीं किया था। इसके बाद ई सत्यापन किया गया, जहां इन 32 केंद्रों पर वीडियो कॉल के माध्यम से हर ट्यूटर की उनके पंजीकरण दस्तावेजों के साथ उनके आधार कार्ड का उपयोग करके पहचान की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com