क्षेत्र के दो जनसेवा केंद्र संचालकों ने निकाले खाताधारकों के खाते से पैसे,शिकायत दर्ज

मिर्जापुर।क्षेत्र के दो जनसेवा केंद्र संचालकों पर रुपये निकालने का आरोप।पीड़ितों ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र। थाना क्षेत्र के गाँव बहरिया निबासी इदरीश पुत्र इवरत ने थाने पर दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका खाता कस्वा स्थित स्टेट बैंक में है।उसने बहरिया गाँव के ही मोनू मिश्रा के जनसेवा केंद्र पर 29 मई 2022 को आखरी बार पांच सौ रुपये निकाले।जिसके बाद वह अपने घर चला गया।लेकिन उसके होश उस समय उड़ गये जब उसे पता लगा कि अलग अलग तारीखो में उसके खाते से लगभग 83,540 रुपये निकाल लिये गये है।पीडित ने थाना पुलिस से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।पीड़ित द्वारा बैंक से लिये स्टेटमेंट से पता लगा की उक्त पैसो की निकासी कोड संख्या 10521 के माध्यम से हुई है।तो वही दूसरी तरफ नई बस्ती भौती के राजेश ने जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत में बताया कि जनसेवा केंद्र संचालक आदेश कुमार ने उसके खाते से दो हजार रुपये निकाल लिये है।थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि पीडितों द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिये गये है जिसकी जांच के लिये साइबर सेल को रिपोर्ट भेजी गयी है रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com