लिव-इन रिलेशनशिप में रहने पर बलात्कार का मुकदमा नहीं बनता- सुप्रीम कोर्ट

नईदिल्ली :- अगर लंबे समय से दो लोग साथ रह रहे हैं और बाद में उनके रिश्ते खराब हो जाते हैं, तो ऐसे में बलात्कार का आरोप लगाना सही नहीं है. दरअसल कई बार ये देखा गया है कि एक महिला और एक पुरुष शादी के बिना सालों साथ रहते हैं और एक वक्त ऐसा आता है कि इनके रिश्तों में खटास आ जाती है. फिर महिला पुरुष पर बलात्कार का आरोप लगा देती है. कई बार ये भी आरोप लगाया जाता है कि शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए गए. लेकिन अदालत का कहना है कि ऐसे में पुरुष के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा नहीं बनता. वर्तमान मामला राजस्थान का है जहां एक महिला और एक पुरुष चार सालों से साथ रह रहे थे. उनकी शादी नहीं हुई है. इस रिश्ते से उन्हें एक बेटी भी है, लेकिन फिर महिला और पुरुष के बीच रिश्ते खराब हो जाते हैं. महिला ने फिर पुरुष पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर दिया. राजस्थान हाई कोर्ट ने पुरुष को जमानत देने से इनकार कर दिया.इसी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हाई कोर्ट का फैसला रद्द कर दिया और पुरुष को जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर दो लोग साथ रह रहे हैं और फिर रिश्ते खराब हो जाते हैं, तो इसमें बलात्कार का मुकदमा नहीं बनता.

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com