बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रक्रिया में किया बदलाव ,अब फीफा मेथड से होगा चुनाव

 


झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने इस बार अपनी एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. डायरेक्ट एडमिशन वाले कोर्सेज में इस बार पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जा रहा है. विद्यार्थी फॉर्म भरने के साथ ही 5500 रुपए जमा करवा कर अपनी सीट लॉक करवा सकते हैं. बाकी बची हुई फीस बाद में जमा करवाई जा सकती है. बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन कोर्सेज के लिए है जिनमें प्रवेश डायरेक्ट एडमिशन के आधार पर दिया जाता है.बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल के निदेशक प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि यह सुविधा उन कोर्सेज में शुरू की गई है जिनमें प्रवेश के सभी नियम विश्वविद्यालय द्वारा तय किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि कई बोर्ड्स के रिजल्ट देरी से जारी होते हैं और तब तक एडमिशन की डेट निकल जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही छात्र हित में यह फैसला लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि विद्यार्थी 5500 रुपए जमा करवा कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं. वह मेरिट लिस्ट के बंधन से बाहर रहेंगे. अगर कोई छात्र 12वीं या स्नातक में फेल हो जाता है तो 500 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज काटकर 5 हजार रुपए वापस कर दिए जायेंगे. अगर छात्र पास होने के बावजूद एडमिशन नहीं लेता है तो कोई रिफंड नहीं दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी कोर्स में ज्यादा आवेदन आते हैं तो वहां सीटें बढ़ा दी जाएंगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com