प्रसार भारती के नये प्रतीक-चिह्न का शुभारंभ

 


नईदिल्ली (पीआईबी)भारत के पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने 11 जुलाई, 2022 को नये प्रतीक-चिह्न (लोगो) का अनावरण किया और इस तरह अपने गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा।नये लोगो को सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री अपूर्व चंद्रा ने जारी किया। इस अवसर पर प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मयंक कुमार अग्रवाल; प्रसार भारती के सदस्य (वित्त एवं कार्मिक) श्री डीपीएस नेगी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रसार भारती का नया लोगो गहरे अर्थों से ओतप्रोत है। याद रहे कि प्रसार भारती, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्तशासी संस्था है। उसके नये लोगो के बीच के घेरे में जो तत्व और भारत का मानचित्र अंकित है, वह आम लोगों के लिये विश्वास, सुरक्षा और आदर्श सेवा का प्रतीक है। अतीत में संगठन की शुरुआत आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) के रूप में हुई थी। उसके बाद दूरदर्शन (डीडी) अस्तित्व में आया, ताकि टेलीविजन सेवाओं की पूर्ति की जा सके। आगे चलकर अंततः वह संसद में पारित एक अधिनियम के जरिये प्रसार भारती (पीबी) के रूप में अस्तित्व में आया, जिसे प्रसार भारती के लोगो में केन्द्र से उभरकर क्रमिक रूप से विकसित होते हुए दर्शाया गया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com