लाइफस्टाइल डेस्क - टूटते बालो से परेशान ,रखे इन बातो का ख्याल

 


बाल हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं। घने-लंबे बालों से आपकी सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं। सिर में घने-लंबे और चमचमाते बाल भला किसे नहीं पसंद। बालों से इंसान की पर्सनैलिटी में काफी बदलाव आता है। यदि बाल मुरझाए और कमजोर हो, तो इनकी बेरुखी आपकी पर्सनैलिटी पर भी साफ झलकती है।
अगर आप भी अपने बालों से प्यार करते हैं तो बदलते मौसक के हिसाब से उनका खास ध्यान रखें। अपने बालों की अच्छे से देखभाल करें। क्योंकि गर्मी में बालों की हालत काफी खराब हो जाती है। बालों पर तेज धूप की किरणें सीधा पड़ने उनकी चमक कम हो जाती है। अगर आप भी चाहते है आप के भी बालो की सेहत अच्छी रहे तो रखिये इन बातो का ख्याल

सिर पर सीधा धूप लगना आपके बालों का काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है। धूप से बालों को बचाने के लिए आप यूवी फिल्टर स्प्रे और सन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं
तेज धूप बालों के प्रोटीन को नुकसान पहुंचाता है, इससे बाल कमजोर हो सकते हैं और टूटना शुरु हो सकता है। ऐसे में बालों के लिए तैयार सनस्क्रीन लगाने से इस नुकसान को कम करने में मदद मिल सकती है।
बालों को हर दो-तीन महीने में ट्रिम करवाना चाहिए। ऐसा करने से बाद हेल्दी और अच्छे रहते हैं। साथ ही ट्रिम के जरिए स्प्लिट एंड्स को हटाकर और बालों के अलाइनमेंट को बढ़ाकर फ्रिजी हेयर को कम किया जा सकता है।
 गर्मियों में बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। धूल और गर्मी के चलते बाल जल्दी गंदे भी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों को साफ रखें। इन्हीं हर 2-3 दिन बाद धौते रहें।




Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com