करनी है महादेव की भक्ति तो जानिये ये बाते

 


इस साल 14 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, जो 12 अगस्त तक चलेगा. शिव भक्त बाबा भोले के इस प्रिय माह में आसानी से उन्हें प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान शंकर के पूजन और जलाभिषेक से भक्तों के कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है.
सावन के सोमवार  पर यदि भक्त किसी भी शिव मंदिर में बाबा का जलाभिषेक कर उन्हें तीन या पांच पत्ती वाला बेलपत्र अर्पण कर चन्दन लगाकर उनकी पूजा करता है, तो भगवान शंकर का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता है
इसके अलावा सावन मास में घर या मंदिर में रुद्राभिषेक करने से भी शिव की कृपा भक्तों को मिलती है. इससे भक्तों के सारे कष्ट दूर होने के साथ ही पापों से भी मुक्ति मिलती है.
यदि आप शत्रुओं से परेशान है तो सावन माह के प्रत्येक सोमवार को गन्ने के जूस से भगवान शंकर के अभिषेक के बाद उनकी कपूर से आरती उतार आप उनकी कृपा पाने के साथ ही शत्रुओं पर विजय का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं.
बेलपत्र के साथ ही भगवान शंकर को भांग और धतूरा भी बेहद प्रिय है. ऐसे में जो भक्त सावन के महीनें में उन्हें हर दिन भांग और धतूरा चढ़ाता है और फिर उनका जलाभिषेक करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
सावन में भगवान शंकर का गाय के दूध से अभिषेक करना चाहिए. उसके बाद उन्हें जल अर्पण कर रोली, चन्दन, बेलपत्र चढ़ाकर जो भी भक्त कपूर से उनकी आरती करता है. उसके घर में सुख शांति और समृद्धि के साथ परिवारिक कलह से मुक्ति मिल जाती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com