नितिन गडकरी ने रायगंज, पश्चिम बंगाल में 1082 करोड़ रुपये मूल्य की 2 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन किया


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने रायगंज, पश्चिम बंगाल में 1082 करोड़ रुपये मूल्य की 2 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PDW3.jpg 

श्री गडकरी ने कहा कि डालखोला (एनएच-34) के लोगों की 60 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए यह 5 किमी और 4 लेन का बाइपास 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इससे डालखोला शहर की ट्रैफिक समस्या का अंतत: समाधान हो जायेगा। इसके अलावा, बाइपास और आरओबी के बनने से सिलीगुड़ी से कोलकाता तक की यात्रा के समय में दो घंटे की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क विस्तार से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन में भी सुधार होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0023Y2U.jpg 

मंत्री ने बताया कि 962 करोड़ रुपये की लागत से रानीगंज से डालखोला खंड के 4 लेन के बनने से पश्चिम मेदिनीपुर से लेकर बांग्लादेश की सीमाओं तक, समग्र संपर्क में सुधार हुआ है। यह सड़क विस्तार बंगाल और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के बीच परिवहन संपर्क को भी बेहतर बनाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com