कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5881 रही

 


कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5881 रही

नयी दिल्ली 24 नवंबर (वार्ता) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान जहां कोराना वायरस के 408 मामले बढ़ने संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,70,483 तक पहुंच गयी। वहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5881 रह गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.88 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 90,008 टीके लगाये गये। इसी अवधि में कोरोना के 165 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 5881 रह गयी है और महामारी से केरल और राजस्थान में क्रमश: चार और एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,30,604 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 568 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,34,001 हो गयी हैं।
देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। देश में चार राज्यों को दो केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है और बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में इनके मामलों में कमी आयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 61 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 614 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,380 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,404 पर बरकरार है।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 34 सक्रिय मामले घटकर 385 रह गये हैं। इस दौरान 66 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,55,541 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है।
केरल में 11 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या 1,887 पहुंच गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,52,203 हो गई है और इसी अवधि में चार मरीजों की जान जाने से मतृकों की संख्या बढ़कर 71,485 तक पहुंच गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 113 रह गयी है और कोरोना महामारी से अब तक 19,80,272 लोग मुक्त हो गए हैं। राहत की बात यह है मृतकों का आंकड़ा 26,516 तक बरकरार है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 24 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 119 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,96,788 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 21,531पर स्थिर है।
गुजरात में कोरोना के 13 सक्रिय मामले घटकर 241 रह गए हैं। इस दौरान 21 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,66,118 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 11,042 पर स्थिर है।
कर्नाटक में कोरोना के आठ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1536 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40302 पर स्थिर है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 11 रह गए है और इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 23,24,302 तक पहुंच गयी तथा मृतकों का आंकड़ा 14733 पर बरकरार है।
ओडिशा में 11 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 133 हो गयी और मतृकों का आंकड़ा 9204 पर स्थिर है। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में तीन सक्रिय मामले घटकर 16 रह गयी है और मृतकों का आंकड़ा 4785 पर बरकरार है। मणिपुर में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या 10 और उत्तराखंड में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढकर 39 हो गयी है।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 10 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 106 रह गयी है। इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,36,825 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है।
पंजाब में 11 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 48 रह गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,64,788 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 19,289 पर बरकरार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com