हर तरह का किरदार निभाना चाहती है भूमि पेडनेकर

 


मुंबई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाना चाहती है।
भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्हें खुद को एक सांचे में ढालना पसंद नहीं है। यही वजह है कि वह अपने किरदारों के साथ लगातार प्रयोग करती रही हैं। उन्होंने कहा, मैं सच में रोमांचित हूं कि फिल्म मेकर्स महसूस करते हैं कि मैं अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं और किसी भी भूमिका को निभाने के लिए अपनी सीमाओं से आगे जाने की हिम्मत रखती हूं। मेरे लिए यह मेरे काम और एक कलाकार के रूप में मेरे कौशल के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।भूमि पेडनेकर ने कहा, फिल्म गोविंदा नाम मेरा में भी मैं दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने के लिए कुछ अलग करने का प्रयास कर रही हूं। मैं अपनी हर फिल्म के साथ स्टीरियोटाइप और परंपरागत छवि को बदलने की कोशिश कर रही हूं। मुझे एक सांचे में ढाले जाने से नफरत है। मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com