देश में आठ राज्यों में कोरोना के नए मामले आए सामने

 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सात राज्यों, एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।


नईदिल्ली :-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.86 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 12 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 5,30,586 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 481 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,32,433 हो गयी हैं।
देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 मामले कम होने से संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 1,899 रह गया है इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,51,899 हो गई है और इसी अवधि में 11 मरीजों की जान जाने से मतृकों की संख्या 71,472 तक पहुंच गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में दो सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 127 रह गई है और कोरोना महामारी से अब तक 19,80,240 लोग मुक्त हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि मृतकों की संख्या 26,516 तक पहुंच गई है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 10 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,554 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,28,933 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,302 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16 मामलों में वृद्धि हुयी है जिससे अब राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 811 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,85,998 हो गयी है। राज्य में दो और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,404 हो गयी है।
देश के सबसे बड़े तमिलनाडु में 34 सक्रिय मामले घटकर 481 रह गये हैं। इस दौरान 78 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,55,332 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है।
राजस्थान में कोरोना के तीन सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 229 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 28 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 13,05,170 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 9,650 हो गया है।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 22 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 146 रह गयी है। इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,36,752 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,111 पर बरकरार है।
पंजाब में तीन सक्रिय मामले बढ़ने इनकी संख्या बढ़कर 64 हो गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,64,759 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 19,289 पर बरकरार है। हिमाचल प्रदेश में पांच कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 29 हो गयी है और अब तक 3,08,301 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 4,211 हो गया है।
केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में तीन सक्रिय मामला बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है, और इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 1,73,491 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 1,975 पर स्थिर है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com