लखनऊ. यूपी में कांग्रेस अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. अब निकाय चुनाव से पहले प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान नहीं होगा. दरअसल, कांग्रेस प्रदेश कमेटी को आशंका है कि इससे निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं में मनमुटाव हो सकता है. लिहाजा नए फैसलों पर फिलहाल ब्रेक लगा दी गयी है. वहीं निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होगी. साथ ही दिल्ली की सत्ता पाने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी हुंकार भरी जाएगी.यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जिलों का दौरा कर रहे हैं. संगठन के पदाधिकारियों में जोश भर रहे हैं. साथ ही उनके छह प्रांतीय अध्यक्ष भी मैदान में उतर चुके हैं. वह क्षेत्रवार भ्रमण कर संगठन को जमीनी स्तर पर धार देने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं निकाय चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी प्रियंका से मुलाकात के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे. बृजलाल खबरी के मुताबिक अभी पार्टी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है. इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी
Post a Comment