भारत को परिवार नियोजन में नेतृत्व में उत्कृष्टता पुरस्कार


भारत को परिवार नियोजन में नेतृत्व में उत्कृष्टता पुरस्कार

नयी दिल्ली 18 नवंबर (वार्ता) भारत को अंतरराष्ट्रीय परिवार नियोजन सम्मेलन में परिवार नियोजन की ‘राष्ट्र’ श्रेणी उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 से नवाजा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि थाईलैंड के पटाया में आयाेजित एक समारोह में भारत को आधुनिक परिवार नियोजन विधियों तक पहुंच में सुधार लाने के लिए ‘परिवार नियोजन में नेतृत्व पुरस्कार -2022’ प्रदान किया गया है। इसकी सराहना करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा,“भारत ने परिवार नियाेजन में प्रतिष्ठित उत्कृष्टता पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार सही जानकारी और विश्वसनीय सेवाओं के आधार पर गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन विकल्पों तक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रयासों की पहचान है।”
मंत्रालय ने कहा कि भारत ने न केवल पहुंच में सुधार करने में बल्कि आधुनिक गर्भनिरोधक तरीकों को अपनाने में भी उत्कृष्ट प्रगति की है। इससे दंपतियों को परिवार नियोजन के बारे में विकल्प बनाने में मदद मिली है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com