मुलायम को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग

 देवरिया (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में समाजवादी पार्टी(सपा) केे कार्यकर्ताओं ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न के सम्मान से नवाजे जाने की मांग की है।श्री यादव की जयंती के मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने बाबू मोहन सिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं कंबल वितरित किये तथा टाउन हाल परिसर में रक्तदान शिविर में दर्जनों समाजवादी साथियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने श्री मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव ने कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, छात्र, नौजवानों, किसान ,ब्यापारी ,गरीब के हितों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com