इस्लामाबाद
24 नवंबर (वार्ता) गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई)
महासचिव असद उमर को पार्टी की लंबी रैली (लाॅन्ग मार्च) के खतरों पर सतर्क
किया है। डॉन ने गुरुवार को पत्र की जानकारी दी।
द डॉन ने गृह मंत्रालय के पत्र के हवाले से कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्व या
फिर कट्टरपंथी युवा इस रैली की सार्वजनिक सभाओं का फायदा उठा सकते हैं और
हमले करके देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं।
गृह मंत्रालय ने पीटीआई को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी और
रावलपिंडी में 26 नवंबर को होने वाली जनसभा को स्थगित करने करने के लिए उस
पर विचार करने का आग्रह किया।
Post a Comment