मोदी सरकार में जिसका शिलान्यास होगा, उसका उद्घाटन भी होगा- निर्मला सीतारमण

 

परियोजनाओं के पूरा होने की गारंटी ही मोदी जी की गारंटी है- निर्मला सीतारमण

पीआईबी (लखनऊ)गोरखपुर जिले में प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व सरकार बार बार यह साबित कर रही है कि जिसका शिलान्यास होगा, उसका उद्घाटन भी होगा। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं के पूरा होने की गारंटी ही मोदी जी की गारंटी है। वित्त मंत्री ने बताया कि गोरखपुर के खाद कारखाना और एम्स का शिलान्यास जुलाई 2016 में किया गया और दिसम्बर 2021 में इन सभी का लोकार्पण भी हुआ। गोरखपुर में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के रीजनल सेंटर का 2018 में शिलान्यास हुआ तो दिसंबर 2021 में उद्घाटन भी। 
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही अप्रैल 2023 से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड भी किया गया है। उन्होंने कहा कि साठ-सत्तर के दशक से वर्ष 2009 तक पुराने टैक्स क्लेम के मामलों में 25 हजार रुपये की धनराशि पर राहत प्रदान की गई है। फेसलेस सिस्टम के चलते शिकायतों में 60 प्रतिशत कमी आई है। आयकर विभाग प्रतिदिन 1.66 करोड़ असेसमेंट कर लेता है जबकि एक सप्ताह में 3.43 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है।

फेसलेस सिस्टम से शिकायतें 60 फीसदी तक कम हुईं

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में  कहा कि आयकर विभाग में पारदर्शिता सेकाम का नतीजा है कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.77 फीसदी बढ़ा है। वित्तीय वर्षके 10 महीने के अंदर ही 2.48 लाख करोड़ का रिफंड दिया जा चुका है। इसी कलेक्शन का नतीजा हैकि बजट में 11.10 लाख करोड़ के निवेश को अनुमति दी जा सकी। उन्होंने कहा कि एक करोड़ आयकर दाता का लाभ देश को मिला है। 1962 से लेकर 2009 तक के 25 हजार रुपये तक के बकाया को भरने की जरूरत नहीं है। इसका बड़ा लाभ आयकरदाताओं को मिला है। वित्त मंत्री ने कहा कि आयकर विभाग मेंफेसलेस सिस्टम सेकाफी सुधार हुआ है। शिकायत 60 फीसदी तक कम हुईं हैं। टैक्स एसेसमेंट की प्रक्रिया भी काफी तेज हुई है। आयकर विभाग प्रतिदिन 1.66 करोड़ असेसमेंट कर लेता है जबकि एक सप्ताह में 3.43 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्नकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। उन्होंनेकहा कि हम कर्तव्य काल में हैं। हमें कर्तव्यों को निभाना है। टैक्स अदा करेंगेतो देश की तरक्की मेंभागीदार बनेंगे।

डायनमिक चीफ मिनिस्टर योगी जी हैं: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

गोरखपुर जिले में प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम योगी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बार बार डायनामिक शब्द का क्यों उपयोग कर रही हूँ। मैं एक मिनट में उसे एक्सप्लेन करती हूँ। अगर मेरे नम्बर गलत हैं, तो चीफ मिनिस्टर साहब उसे करेक्ट करिये। उत्तर प्रदेश में 75 डिस्ट्रिक हैं। साल में 52 सप्ताह हैं। हर जिले में कम से कम एक बार , कई बार दो बार भी एक जिले में जाते हैं। एक साल में 52 सप्ताह और 75 जिले में कम से कम एक बार जाने वाले चीफ मिनिस्टर योगी जी हैं। डायनामिक का शब्द मैं वैसे नहीं उपयोग कर रही हूँ। इंजन की तरह हर जिला घूमते रहते हैं और काम करते रहते हैं। उनसे लखनऊ में अपॉइंटमेंट मांगना वेस्ट है। उस दिन, उस सप्ताह कहां होंगे, उधर जाना ही बेहतर होगा। हेड क्वार्टर नहीं, हर डिस्ट्रिक्ट ही मेरा हेड क्वार्टर ऐसा मानते हुए, डायनामिकली मूव करते हुए एक बड़े से राज्य को चला रहे हैं, तो वह डायनमिक चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ महराज जी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com