लोधेश्वर महादेवा मंदिर प्रांगढ़ में कांवरियों का आना शुरु

 

बाराबंकी (वार्ता) महाशिवरात्रि के नजदीक आने के साथ ही लोधेश्वर महादेवा मंदिर की ओर आने वाली सड़कों पर कंधे पर रंग बिरंगे कवर लेकर और पैरों में घुंघरू बांधे नाचते गाते कांवरियों का जत्थे दिखना शुरु हो गये हैं।अपने आराध्य शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के लिये ये कांवरिये अपने साथ ले गए पवित्र गंगाजल फूल माला आदि से यह भगवान शिव का श्रृंगार करते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं। इनका विश्वास है कि यहां से मांगी गई कोई मुराद खाली नहीं होती। इसी आस्था को लेकर कांवरिया मिलो का सफर पैदल तय करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com