सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की सही शब्दावली का उपयोग करके विज्ञान का संचार कैसे करें, पर कार्यशालाओं का आयोजन किया

 नईदिल्ली (पीआईबी)वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर) ने 6 मार्च 2024 को एक ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया, जिसके द्वारा उसने प्रख्यात विशेषज्ञों की मूल्यवान अंतर्दृष्टि के साथ अपने विज्ञान मीडिया संचार सेल (एसएमसीसी) को सशक्त बनाया। सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर, पूसा, नई दिल्ली में आयोजित कार्यशालाओं का उद्देश्य भारतीय विज्ञान की विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एसएंडटी) संबंधी जानकारी को बड़े पैमाने पर समाज और जनता तक पहुंचाने के लिए प्रभावी रणनीतियों के साथ एसएमसीसी को सफलतापूर्वक अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001KZ23.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002BR8O.jpg

वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग (सीएसटीटी) के सहायक निदेशक डॉ. अशोक सेलवटकर ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रसार में तकनीकी शब्दावली की भूमिका पर अपना ज्ञान साझा किया। उन्होंने कार्यशाला के प्रतिभागियों को विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों की नवीनतम वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली के उपयोग में भी प्रशिक्षित किया। उपस्थित लोगों को जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार में तकनीकी शब्दों के उपयोग के महत्व की गहरी समझ हासिल हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com