पीएम श्री योजना में कुशीनगर के 16 जूनियर विद्यालयों का चयन

कुशीनगर(वार्ता) पीएम श्री योजना के तहत पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के 16 जूनियर विद्यालयों का चयन हुआ है। चयनित इन विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक पढ़ाई होगी।बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ राम जियावन मौर्या ने सोमवार को बताया कि हाटा नगर, नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के बंजरिया, कसया ब्लॉक के बरवाजाबार, सेवरही ब्लॉक के फागू छपरा, कप्तानगंज ब्लॉक के मगडिहा, सेवरही कस्बा के बाघा चौक, फाजिलनगर ब्लॉक के कोइलसवा बुजुर्ग, मोतीचक ब्लॉक के लोहेपार, सुकरौली ब्लॉक के रामपुर सोहरौना, दुदही ब्लॉक के विशुनपुर बरवापट्टी, पडरौना ब्लॉक के दुर्गवलिया, तमकुहीराज के बसडीला पांडेय, हाटा ब्लॉक के पतया, विशुनपुरा ब्लॉक के कंठी छपरा, रामकोला ब्लॉक के अमदरिया और खड्डा ब्लॉक के नौतर जंगल स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत चयनित किया गया है। इन विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से इंटर तक पढ़ाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com