औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100)– फरवरी, मार्च और अप्रैल, 2024

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का सम्बद्ध कार्यालय श्रम ब्यूरो, देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में फैले 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संकलित करता है। इस प्रेस विज्ञप्ति में फरवरी, 2024, मार्च, 2024 और अप्रैल, 2024 के महीनों के सूचकांक जारी किए जा रहे हैं।फरवरी, 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 0.3 अंक बढ़कर 139.2 पर पहुंच गया। मार्च, 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 0.3 अंक घटकर 138.9 पर पहुंच गया। अप्रैल, 2024 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू 0.5 अंक बढ़कर 139.4 पर पहुंच गया।फरवरी, 2024 के महीने में वर्ष-दर-वर्ष महंगाई दर 4.90 प्रतिशत रही, जबकि फरवरी, 2023 में यह 6.16 प्रतिशत थी। मार्च, 2024 के महीने में वर्ष-दर-वर्ष महंगाई दर 4.20 प्रतिशत रही, जबकि मार्च, 2023 में यह 5.79 प्रतिशत थी। अप्रैल, 2024 के महीने में वर्ष-दर-वर्ष महंगाई दर 3.87 प्रतिशत रही, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 5.09 प्रतिशत थी।

सीपीआई-आईडब्ल्यू (सामान्य) पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति

फरवरी, 2024, मार्च, 2024 और अप्रैल, 2024 के लिए अखिल भारतीय समूहवार सीपीआई-आईडब्ल्यू:

क्रमांक

समूह

फरवरी, 2024

मार्च, 2024

अप्रैल, 2024

1.

खाद्य एवं पेय पदार्थ

142.2

142.2

143.4

2.

पान, सुपारी, तम्बाकू और मादक पदार्थ

159.1

160.3

161.1

3.

वस्त्र एवं जूते

142.5

143.0

143.2

4.

आवास

128.4

128.4

128.4

5.

ईंधन एवं प्रकाश

161.8

154.1

152.8

6.

मिश्रित

135.8

135.9

136.1

 

सामान्य सूचकांक

139.2

138.9

139.4

सीपीआई-आईडब्ल्यू: समूह सूचकांक

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com