क्‍या गर्मी तोड़ेगी कोरोना का र‍िकॉर्ड? मरने के बाद भी लंबी वेट‍िंंग

 


नईदिल्ली :-दिल्ली में हाल ही में आई भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी की गर्मी अब जानलेवा साबित हो रही है। भयंकर गर्मी और लू से मरने वालों की संख्या ने कोरोना महामारी की भयावह यादें ताजा कर दी हैं। दिल्ली में भयंकर गर्मी की वजह से इतनी मौतें हो रही हैं कि श्मशान घाटों पर लंबी कतारें लग गई हैं।
दिल्ली के निगम बोध घाट पर कल यानी बुधवार रात 12 बजे तक 142 शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है। यह संख्या कोरोना महामारी के समय 22 अप्रैल 2021 में 253 शवों के दाह संस्कार के बाद सबसे अधिक है। निगम बोध घाट के प्रबंधन के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में मौत का कारण गर्मी हो सकती है। हालांकि, निगम बोध घाट पर आने वाले शवों के मौत का कारण दर्ज नहीं किया जाता।
दिल्ली के निगम बोध घाट पर इस साल जून महीने में अभी तक 1101 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। इस साल जून में हुए शवों के दाह संस्कार की संख्या देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022 के जून में हुए 1570 शवों के दाह संस्कार का रिकॉर्ड टूट सकता है। रिकॉर्ड के मुताबिक, जून 2021 में 1210, जून 2022 में 1570 और जून 2023 में 1319 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था।
निगम बोध घाट पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी की वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे श्मशान घाटों पर लंबी कतारें लग रही हैं। प्रबंधन का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में मौतों का कारण गर्मी हो सकती है, लेकिन वे मौत का कारण दर्ज नहीं करते हैं।
दिल्ली में गर्मी का कहर जारी है और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। श्मशान घाटों पर लंबी कतारें और बढ़ती मौतों की संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में यह जरूरी है कि लोग गर्मी से बचने के उपाय करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें। सरकार और प्रशासन को भी इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि इस भयंकर गर्मी से लोगों की जान बचाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com