सीएनएच कैपिटल ने सुविधाओं से वंचित बच्चों की सहायता के लिए 'मिशन एजुकेशन' शुरू किया

 

सीएनएच कैपिटल ने सुविधाओं से वंचित बच्चों की सहायता के लिए 'मिशन एजुकेशन' शुरू किया

 

कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सीएनएच कैपिटल, गुरुग्राम के नांगली उमरपुर गांव स्थित एनईईवी (NeeV) में पढ़ने वाले 240 बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायता करेगा।

 

गुरूग्राम, 12 जून 2024

सीएनएच कैपिटल, सीएनएच की वित्तीय सेवा विभाग ने सीएसआर प्रोजेक्ट 'मिशन एजुकेशन' लॉन्च किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम के नांगली उमरपुर गांव के स्कूली बच्चों के शैक्षिक अनुभव को बेहतर करने और सीखने के परिणामों में सुधार लाने पर केंद्रित है। इस पहल के तहत, इस प्रोजेक्ट में प्राथमिक कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 240 बच्चों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से, मिशन एजुकेशन के तहत NeeV - विलेज लर्निंग सेंटर - विद्यार्थियों का समर्थन करेगा। यह पहल शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराएगी और एक मूलभूत साक्षरता के साथ ही संख्यात्मकता प्रयोगशाला स्थापित करेगी। इसके तहत सैनिटेशन और हाइजीन एजुकेशन, शिक्षकों और परियोजना कर्मचारियों के लिए कौशल विकास के अवसरों पर भी ध्यान केंद्रित करेगाष साथ ही बच्चों और अन्य हितधारकों के लिए नेटवर्किंग के अवसर उपलब्ध कराएगा।

विशाल चौधरी, प्रबंध निदेशक - सीएनएच कैपिटल, इंडिया ने कहा, ''हम 'मिशन एजुकेशन' के जरिए विद्यार्थियों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सीएनएच के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। इस पहल का उद्देश्य मूलभूत शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाना है। हम इन युवा दिमागों में दीर्घकालिक परिवर्तन की लौ जगाने की उम्मीद करते हैं।''

 सीएनएच के न्यू हॉलैंड ब्रांड ने 2016में 'मिशन एजुकेशन' प्रोजेक्ट शुरू किया और अब तक इससे 270बच्चों को लाभ मिला है। कंपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत में अपने सीएसआर प्रयासों का विस्तार कर रही है। प्रोजेक्ट उन्नति गुड़गांव और नोएडा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के स्कूली बच्चों और स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति प्रदान करता है। प्रोजेक्ट उड़ान इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करने वाली वंचित तबके की छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति और एक व्यापक विकास पाठ्यक्रम उपलब्ध करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com