एनएमएमएसएस के तहत 2024-25 के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की नयी विशेषताओं पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित की गयी

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल), शिक्षा मंत्रालय की ओर से 28 अगस्त 2024 को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के राज्य नोडल अधिकारियों के साथ एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) की आर्थिक सलाहकार सुश्री ए. श्रीजा ने की। इसमें हाइब्रिड मोड में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य शिक्षा अधिकारियों/राज्य नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मिशन (डीबीटी मिशन), एनआईसी-राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अधिकारी भी शामिल हुये।कार्यशाला में एनएसपी पर नये और नवीनीकरण उम्मीदवारों के पंजीकरण की स्थिति से संबंधित क्षेत्रों और वर्ष 2024-25 से एनएसपी में जोड़े गये वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल की नये विशेषता पर भी विचार-विमर्श किया गया। ओटीआर मॉड्यूल पूरे वर्ष छात्रों के लिये उपलब्ध रहेगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) एक 14 अंकों की अनूठी संख्या है जो आधार/नामांकन आईडी (ईआईडी) के आधार पर जारी की जाती है और यह छात्र के पूरे शैक्षणिक जीवन के लिये लागू होती है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति के वास्ते आवेदन करने के लिये ओटीआर की आवश्यकता होती है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) के सफल समापन पर, एक ओटीआर आईडी जारी की जायेगी, जो छात्र के पूरे शैक्षणिक जीवनचक्र के लिये मान्य रहेगी। आवेदन जमा करने पर, सिस्टम ओटीआर आईडी के प्रतिकूल एक आवेदन आईडी तैयार करेगा। पोर्टल यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी समय एक ओटीआर आईडी के प्रतिकूल एक से अधिक आवेदन आईडी सक्रिय न रहें। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर पंजीकरण करने पर विद्यार्थियों को एक ओटीआर और पासवर्ड मिलेगा, जिसके साथ वे किसी भी योजना के लिये आवेदन कर सकते हैं या कई एनएसपी आईडी प्राप्त किये बिना योजना से हट सकते हैं। विद्यार्थी की छात्रवृत्ति/ शिक्षा का पूरा इतिहास ओटीआर द्वारा ट्रैक किया जा सकता है।


कार्यशाला के दौरान, सुश्री ए. श्रीजा ने योग्यता के आधार पर चयनित ईडब्ल्यूएस के बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति भुगतान के महत्व और एनएसपी पर राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा आवेदनों के शीघ्र सत्यापन की आवश्यकता को रेकित किया। चूंकि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) कई राज्य छात्रवृत्ति योजनाओं के संचालन में मदद करता है, इसलिये राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के नोडल अधिकारियों (एसएनओ) से आग्रह किया गया कि वे नये और नवीनीकरण मामलों के लिये ओटीआर के माध्यम से एनएसपी पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया पर माता-पिता/ शिक्षकों और विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी प्रदान करें। एसएनओ को माता-पिता को बच्चे का सही नाम और वर्तनी और उनके माता-पिता का नाम और विवरण स्कूल के रिकॉर्ड के साथ-साथ आधार रजिस्ट्री में दर्ज करने के बारे में शिक्षित करने के लिये भी कहा गया, जिससे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर बाद के चरण में बेमेल से बचा जा सके। इसके अलावा, आधार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से अनिवार्य हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com