शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई

 

धरा साक्षी न्यूज़ ब्यूरो।
लखनऊ। आज शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर लखनऊ के एलडीए कॉलोनी, हिन्द नगर वार्ड स्थित नेबरहुड पार्क में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसमें महान शहीदों की प्रतिमाओं के आस-पास सफाई की गई और भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही शहीद चंद्रशेखर आज़ाद और शहीद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण कर सभी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं।कार्यक्रम में कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट बोर्ड के सदस्य दिलप्रीत सिंह डी पी ने भगत सिंह की अगली जयंती तक लखनऊ में उनकी एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इसी क्रम में नगर मंत्री लखविंदर पाल सिंह ने घोषणा की कि भगत सिंह की जयंती हर साल बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान रणवीर कलसी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में हिन्द नगर के पार्षद सौरभ सिंह की मुख्य भूमिका रही। इसके अतिरिक्त मण्डल अध्यक्ष के के श्रीवास्तव, वार्ड अध्यक्ष नागेश्वर अवस्थी, कुसुम सिंह, सरिता शुक्ला, मनमोहन सिंह, रणवीर भसीन, परविंदर सिंह, निरवैर सिंह, रजिंदर सिंह बग्गा, मनमोहन सिंह मोनी, अजय सिंह, सुरिन्दर पाल सिंह घई, सतवीर सिंह आनंद, सतनाम सिंह लवी, जसकरण कोहली, ओंकार सिंह, कुलदीप सिंह, भूपिंदर सिंह पिंदा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत न केवल पार्क की साफ-सफाई की गई, बल्कि देश के महान शहीदों के योगदान को भी स्मरण किया गया। उपस्थित जनसमूह ने इस कार्यक्रम को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत बताते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com