इंडियन ऑयल पैरा-एथलीटों के लिए मासिक छात्रवृत्ति और चिकित्सा बीमा प्रदान करेगा: पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन

पेरिस 2024 पैरालिंपिक खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारत के पैरा-एथलीटों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे की उपस्थिति में, एमओपीएनजी के सचिव श्री पंकज जैन, इंडियन ऑयल के (मार्केटिंग) अध्यक्ष और निदेशक श्री वी. सतीश कुमार एवं  वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और पीसीआई के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

Description: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001B1H8.jpg

हाल ही में संपन्न पेरिस पैरालिंपिक में  भारत ने 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य सहित रिकॉर्ड 29 पदक हासिल किए, जो कि अब तक के भारत का सर्वश्रेष्ठ पैरालिंपिक प्रदर्शन है। इंडियन ऑयल ने भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) के साथ साझेदारी में अक्टूबर 2023 से पैरा दल को समर्थन प्रदान करके भारतीय पैरा-एथलीटों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com