पीसीआईएमएंडएच ने प्रमुख आईएसओ/एसओ आईएमएस प्रमाणपत्र प्राप्त कर आयुष क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

नईदिल्ली (पीआईबी)आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग (पीसीआईएमएंडएच) ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) प्रमाणन प्राप्त किए हैं। यह उपलब्धि आयुष क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण प्रगति दर्शाती हुई वैश्विक स्तर पर पहचान बढ़ाने और भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी में उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करती है।पीसीआईएमएंडएच को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्‍यूएमएस) के लिए आईएस/आईएसओ 9001:2015, पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस ) के लिए आईएस/आईएसओ 14001:2015 और व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (ओएचएसएमएस) के लिए आईएस/आईएसओ 45001:2018 आईएस/आईएसओ से सम्मानित किया गया है।

 

ये पुरस्कार गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण और कार्यस्थल सुरक्षा के वैश्विक मानकों को बनाए रखने की दिशा में पीसीआईएमएंडएच की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। ये प्रमाणन न केवल पीसीआईएमएंडएच की परिचालन दक्षता को बढ़ाते हैं बल्कि आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी में उच्च मानकों को बढ़ावा देने के आयुष मंत्रालय के मिशन की भी सहायता करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com