कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – सितम्बर, 2024

कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार: 1986-87=100) माह सितम्बर 2024 में 7 अंक प्रत्येक की वृद्धि दर्ज कर क्रमशः सूचकांक 1304 और 1316 के स्तर पर पहुंच गया।कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित साल-दर-साल मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह सितम्बर, 2024 में क्रमशः 6.36% और 6.39% दर्ज की गई, यह दर सितम्बर, 2023 में 6.70% और 6.55% थी। अगस्त 2024 के लिए संबंधित आंकड़े कृषि श्रमिकों के लिए 5.96% और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 6.08% थे।

     

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)

वर्ग

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

अगस्त, 2024

सितम्बर,2024

अगस्त, 2024

सितम्बर,2024

सामान्य सूचकांक

1297

1304

1309

1316

खाद्य

1240

1247

1247

1254

पान,सुपारी आदि

2063

2073

2073

2081

ईंधन एवं प्रकाश

1357

1364

1348

1354

कपड़े,बिस्तरे व जूते

1310

1314

1371

1375

विविध

1359

1365

1359

1365

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com