केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी ने वर्ल्ड स्किल्स 2024 के विजेताओं को सम्मानित किया

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने आज वर्ल्ड स्किल्स 2024 प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता हाल ही में फ्रांस के ल्योन में आयोजित की गयी थी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001A9BJ.jpg

इस अवसर पर श्री जयंत चौधरी ने कहा, "वर्ल्ड स्किल्स ल्योन 2024 में भाग लेने वाली टीम इंडिया के पदक और उत्कृष्टता पदक विजेताओं के साथ बातचीत करना खुशी की बात है। उन्होंने शानदार आत्मविश्वास दिखाया है और देश के लिए प्रेरणादायक प्रतीक बन गए हैं। ल्योन में भारत का प्रदर्शन, जिसमें चार कांस्य पदक सहित 16 पुरस्कार शामिल हैं, दुनिया की कौशल राजधानी बनने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। चूंकि उद्योग जगत एक कुशल कार्यबल की मांग करता है, इसलिए कौशल मानकीकरण के बारे में चर्चा जोर पकड़ रही है। अब हमारे पास एक ऐसी टीम है, जिसने ल्योन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कुछ सबसे कठिन वैश्विक मानकों को पार किया है। 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GOOF.jpg

मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी उपलब्धियां, न केवल उनके समर्पण को दर्शाती हैं, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के कौशल इकोसिस्टम की मजबूती को भी रेखांकित करतीं हैं। ये उपलब्धियां, पारंपरिक शिल्प और उभरते उद्योग, दोनों में हमारी बढ़ती विशेषज्ञता को रेखांकित करती हैं तथा भारत को प्रमुख क्षेत्रों में विश्व के उभरते अग्रणी देश के रूप में स्थापित करती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com