नईदिल्ली (पीआईबी)परमेश शिवमणि ने भारतीय तट रक्षक बल (आईसीजी) के 26 वें महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है । 35 वर्षों से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान वे तटवर्ती और समुद्री क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
महानिदेशक परमेश शिवमणि नौ-संचालन और दिशा-निर्देशन के विशेषज्ञ हैं और उनकी समुद्री कमान में उन्नत समुद्री गश्ती जहाज 'समर' और 'विश्वस्त' सहित भारतीय तट रक्षक बल के सभी प्रमुख जहाज शामिल हैं। वे तट रक्षक क्षेत्र (पूर्व), तट रक्षक क्षेत्र (पश्चिम), तट रक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्र तट) के शीर्ष पदों पर रहे हैं। वे नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं।
Post a Comment