औषधि विभाग ने विशेष अभियान 4.0 के तहत विशिष्ट सफाई एवं छटाई गतिविधियाँ शुरू कीं

फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने अपने संबद्ध कार्यालय (एनपीपीए), स्वायत्त निकायों [राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर)], सार्वजनिक उपक्रमों [हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (एचएएल), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एवं फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (केएपीएल), बंगाल केमिकल्स एवं फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (बीसीपीएल)], और फार्मास्यूटिकल्स एवं मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) के साथ मिलकर विशेष अभियान 4.0 के तहत अपने परिसर के अंदर और बाहर व्यापक सफाई एवं छटाई की गतिविधियां शुरू की।विशेष अभियान 4.0 के दूसरे सप्ताह तक 11,046 बाहरी स्थानों में से 5,565 की सफाई की जा चुकी है। अब तक समीक्षा के लिए पहचानी गई 4,805 फाइलों में से 766 फाइलों की समीक्षा की गई। इसी प्रकार 4,671 ई-फाइलों में से 2,342 फाइलों की समीक्षा की गई है। सांसदों से प्राप्त 05 में से 04 संदर्भों का समाधान किया गया है तथा 173 में से 137 जन शिकायतों का समाधान किया गया। 33 जन शिकायत अपीलों में से 15 का निपटान कर दिया गया है।दो राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्‍थानों (नाईपर) - हाजीपुर और एसएएस नगर - ने अपना सर्वोत्तम व्यवहार प्रस्तुत किया है: (1) अंतरिक्ष प्रबंधन एवं कार्यालय सौंदर्यीकरण और (2) डिजिटल कार्यस्थल सफाई, जिसमें सिस्टम अपग्रेड, डेटा बैकअप और संग्रह, पुनर्स्थापना के बाद की प्रक्रियाएँ और डिजिटल सफाई गतिविधियाँ शामिल हैं।अभियान के तीसरे सप्ताह में, स्क्रैप के निपटान की प्रक्रिया और पीएमबीआई के नेतृत्व में देश भर में 2,700 से अधिक आउटडोर साइटों (जन औषधि केंद्रों) की सफाई को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0017QE4.jpg           https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/0023MDQ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003PPRZ.jpg          https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004HW6D.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005O6FA.jpg          https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/0063OSQ.jpg

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com