अनुपमा में लीप के बाद कहानी में आएगा ये मोड़, होगी शिवांगी जोशी की एंट्री

 


नई दिल्ली। इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर शो 'अनुपमा' एक्टर्स के शो छोड़ने और लीप को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक कई एक्टर्स शो छोड़ कर जा चुके हैं। सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, सागर पारेख सहित कई स्टार्स ने प्रोड्यूसर राजन शाही के शो के अलग-अलग वजहों से अलविदा कह दिया। इसी बीच कुछ कलाकारों के शो से जुड़ने की भी जानकारी सामने आई है।'अनुपमा' राजन शाही का पॉपुलर टेलीविजन शो है। पारिवारिक मूल्यों से सजा यह शो पिछले कई वर्षों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से खबर आ रही है कि शो की लीड कैरेक्टर रुपाली गांगुली संग कुछ को-स्टार्स की अनबन के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया। हालांकि, अनुपमा से जाने वालों ने इसे सही नहीं बताया। वहीं, अब खबर है कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इस शो का हिस्सा बनेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com