केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अमृत, स्मार्ट सिटी मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रगति की सराहना की

 केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने राज निवास, श्री विजयपुरम में उपराज्यपाल श्री डी.के. जोशी के साथ अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश (यूटी) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) की 7 योजनाओं का संचालन कर रहा है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की अपनी पहली यात्रा के दौरान श्री मनोहर लाल ने मिशन में प्रगति की सराहना की, विशेष रूप से अमृत, स्मार्ट सिटी मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत परियोजनाओं की, जिन्होंने नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने में अहम योगदान दिया है।

श्री मनोहर लाल ने आगामी वर्षों में स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए प्रोत्साहित किया। श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और डीएवाई-एनयूएलएम में प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। अंडमान और निकोबार प्रशासन ने बताया कि पीएम स्वनिधि पहले ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर चुकी है।

केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान पहचाने गए पुराने समय से चले आ रहे अपशिष्ट और स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) को स्वच्छ करने का भी अनुरोध किया है। केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पुराने समय से चले आ रहे अपशिष्ट के निपटान में महत्वपूर्ण प्रगति प्राप्त की है।

केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन से नये शहरी स्थानीय निकायों को अधिसूचित करके शहरी क्षेत्र को बढ़ाने की संभावना तलाशने को कहा।

श्री मनोहर लाल ने पर्यटन, सेवाओं और शिक्षा के लिए अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए नवीन उपायों की पहचान करने का भी अनुरोध किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com