डॉ. मनसुख मांडविया मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कल एलएनआईपीई के दसवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे

 केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल, श्रम और रोजगार मंत्री तथा लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) के कुलाधिपति डॉ. मनसुख मांडविया कल ग्वालियर, मध्य प्रदेश में एलएनआईपीई के दसवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।वर्ष 2022-23 के शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम पूरा करने वाले 320 छात्रों को समारोह के दौरान डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही बीपीएड और एमपीएड कार्यक्रमों में सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्ठता के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।इसके बाद डॉ. मांडविया युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई एक पहल सेवानिवृत्त खिलाड़ी सशक्त प्रशिक्षण (रिसेट) कार्यक्रम के भागीदारों के लिए दीक्षा आरंभ (छात्र समावेशन कार्यक्रम) का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम को सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को सक्रिय खेल अवधि के बाद कौशल और अवसरों से गति देकर नया कैरियर देने के उद्देश्य से बनाया गया है।केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया एलएनआईपीई की अवसंरचना को सशक्त करने के उद्देश्य से 400 बिस्तर के नवीन छात्रावास और एक अत्याधुनिक स्टूडियो का उद्घाटन भी करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com