कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – नवम्बर, 2024

कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार: 1986-87=100) माह नवम्ब 2024 में 5 अंक की वृद्धि दर्ज कर क्रमशः 1320 और 1331 के स्तर पर पहुंच गया।कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित साल-दर-साल मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह नवम्ब, 2024 में क्रमशः 5.35% और 5.47% दर्ज की गई, यह दर नवम्ब, 2023 में क्रमशः 7.37% और 7.13% थी। अक्टूबर 2024 के लिए संबंधित आंकड़े कृषि श्रमिकों के लिए 5.96% और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 6.00% थे।

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार):

वर्ग

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

अक्टूबर,2024

नवम्बर,2024

अक्टूबर,2024

नवम्बर,2024

सामान्य सूचकांक

1315

1320

1326

1331

खाद्य

1260

1265

1267

1272

पान,सुपारी आदि

2079

2086

2088

2095

ईंधन एवं प्रकाश

1370

1375

1361

1366

कपड़े,बिस्तरे जूते

1319

1326

1381

1389

विविध

1368

1373

1369

1374

Post a Comment

Previous Post Next Post

प्रेस विज्ञप्ति व विज्ञापन के लिये ,हमें ईमेल करे editordharasakshi@gmail.com